कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की घटना ने कोलकाता में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। इस घटनाक्रम के विरोध में पश्चिम बंगाल के एक छात्र संगठन ने CM ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर हावड़ा स्थित पश्चिम बंगाल सचिवालय नबन्ना तक विरोध मार्च करने की योजना बनाई है। इसके मद्देनजर, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है और मंगलवार को कोलकाता शहर में 6,000 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
वहीं, ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की घटना के विरोध में ‘नबान्न अभियान’ मार्च आज से शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में एकत्रित हुए हैं।
#WATCH | West Bengal: ‘Nabanna Abhiyan’ march begins; protestors gather at Santragachi in Howrah over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/4y7aeAjPYd
— ANI (@ANI) August 27, 2024
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पश्चिमबंग छात्र समाज द्वारा आहूत ‘नबन्ना अभियान’ के लिए कोलकाता और हावड़ा सिटी पुलिस ने तीन स्तरीय सुरक्षा के साथ नबन्ना के आसपास के इलाकों को किले में तब्दील कर दिया है। 19 जगहों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और प्रमुख स्थानों पर पांच एल्युमीनियम बैरिकेड्स भी तैनात किए गए हैं।
#WATCH | West Bengal: Heavy Police presence at the backside of Fort William at Hastings, in Kolkata.
A march to Nabanna has been called today, over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/v9mDdwrVoM
— ANI (@ANI) August 27, 2024
हावड़ा ब्रिज, हेस्टिंग्स और हुगली ब्रिज, हर जगह सुरक्षा चौकस
विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों से निपटने के लिए प्रशासन ने कोलकाता पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस के अलावा लड़ाकू बल, हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वॉड (HRFS), रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) और वाटर कैनन को तैनात किया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी हावड़ा ब्रिज, हेस्टिंग्स और हुगली ब्रिज जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
हावड़ा ब्रिज को पूरी तरह से सील
#WATCH | West Bengal: Barricades on Howrah Bridge being welded together as a security measure. A march to Nabanna has been called today, over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/9UpBdgBHCF
— ANI (@ANI) August 27, 2024
मंगलवार को हावड़ा ब्रिज को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस कदम के तहत ब्रिज पर लोहे की दीवार खड़ी की गई है और इसे मोबिल से चिकना कर दिया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति उस पर चढ़ न सके। पुलिस ने इस उपाय को दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान अपनाए गए सुरक्षा उपायों की तर्ज पर लागू किया है। हावड़ा ब्रिज पर किसी भी वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है और भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
प्रमुख मांग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा – विरोध में उतरे छात्र
विरोध प्रदर्शन का आयोजन रवीन्द्रभारती विश्वविद्यालय के एमए छात्र प्रबीर दास, कल्याणी विश्वविद्यालय के शुभंकर हलदर और सयान लाहिड़ी द्वारा किया गया है। इन छात्रों का कहना है कि उनका राजनीति से कोई संबंध नहीं है, लेकिन उनकी प्रमुख मांग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा है। इन छात्रों ने स्पष्ट किया कि उनकी मांग सिर्फ प्रशासनिक सुधारों के लिए है और वे हिंसा या अराजकता का हिस्सा नहीं बनना चाहते।
#WATCH | West Bengal: Check gates at the backside of Fort William at Hastings, in Kolkata being greased by civic volunteers, in an attempt to likely thwart protesters from scaling the barricades.
A march to Nabanna has been called today, over RG Kar Medical College and Hospital… pic.twitter.com/nHGg9lyIRF
— ANI (@ANI) August 27, 2024
पुलिस की तैयारियाँ और छात्र संगठन की प्रतिक्रिया
वहीं, पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को पहले ही कोलकाता लाया जा चुका है। पुलिस मुख्य स्थानों जैसे हेस्टिंग्स, शिबपुर रोड, हावड़ा ब्रिज और हावड़ा मैदान पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है। कोलकाता पुलिस ने ‘नबन्ना अभियान’ के आयोजकों को ईमेल भेजकर इस बारे में जानकारी मांगी है कि रैली में कितने लोग मौजूद रहेंगे, विरोध मार्च का नेतृत्व करने वाले नेताओं के नाम, कितनी रैलियाँ होंगी और विरोध प्रदर्शन का मार्ग क्या होगा। हालांकि, पुलिस को अब तक छात्र संगठन की ओर से कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर आगरा जामा मस्जिद की सीढ़ियों की आरती करने पहुंचा कृष्ण भक्त, हिंदूवादी संगठन ने लगाए जयकारे