आगरा: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि अगर हम बटेंगे तो कटेंगे। श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आगरा पहुंचे सीएम योगी ने यह बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। सीएम योगी के बयान से विपक्ष तमतमाया हुआ है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी सहित कई विपक्ष के कई नेताओं ने सीएम के बयान पर पलटवार किया है। वहीं, प्रदेश के संत समाज ने सीएम योगी के बयान को सही ठहराया है।
क्या बोले सीएम योगी?
सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तक सशक्त होगा जब हम एक रहेंगे नेक रहेंगे। बढ़ेंगे तो कटेंगे। ‘सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश में आप लोग देख रहे हैं, वह गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए।’ लोगों के उत्साह को देखते हुए सीएम योगी ने फिर दोहराया ‘बढ़ेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे नेक रहेंगे’। ‘सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे।’ इसलिए हमें विकसित भारत की संकल्पना को साकार करना है।
“हम बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे”
मथुरा में बोले CM योगी आदित्यनाथ#Mathura #KrishnaJanmashtami #YogiAdityanath #liveuptoday pic.twitter.com/TFuSb8yyyL
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) August 26, 2024
अखिलेश ने साधा निशाना
सीएम योगी के ‘बढ़ेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बेचैनी बढ़ गई है। सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वह पीएम बनना चाहते हैं। कम से कम वह प्रधानमंत्री का रोल नहीं अदा करें। किस देश से कैसा संबंध रखना है ये फैसला केंद्र सरकार को ही करना चाहिए। वहीं, हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की भी सीएम योगी के बयान पर प्रतिक्रिया सामने आई है। ओवैसी ने कहा कि बीजेपी सीएम योगी को हटाना चाहती है। इसलिए वह ऐसा बयान देकर हमारे समाज को निशाना बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गोरखनाथ मंदिर में मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, सीएम योगी ने बच्चों को किया सम्मानित, बाबा रामदेव भी पहुंचे
हिंदुओं को बांटने के पीछे विपक्ष की मंशा
पिछले कुछ सालों से देश में हिंदू समाज को अगड़ा, पिछड़ा, दलित समाज में बांटने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस सहित प्रमुख विपक्षी दल लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं। राजनीति के जानकारों का कहना है इसके पीछे सिर्फ एक ही मंशा है कि हिंदुओं को बांटकर अपने वोट बैंक को मजबूत करना। इसी को लेकर सीएम योगी ने बांग्लादेश की घटना का जिक्र करते हुए लोगों से एकजुट होकर विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने को कहा है।