Gorakhpur News- मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर की इस परंपरा के अनुसार सीएम ने कान्हा को झूला झुलाया। बच्चों ने कान्हा को समर्पित कविताएं भी सुनाईं। सीएम ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान योगगुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- UP T20 League 2024: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! एंट्री हुई फ्री, चेयरमैन डीएस चौहान ने की घोषणा
सीएम योगी ने की विधि-विधान से पूजा
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। मध्य रात्रि मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर विधि-विधान से विशिष्ट पूजा-अर्चना की। रात 12 बजे प्रभु श्रीकृष्ण के प्राकट्य के बाद ‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की’ और ‘श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेव’ की मंगल धुन, सोहर गीत और घंट घड़ियाल की ध्वनि के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर उन्हें गोद में लेकर गर्भगृह से बाहर आए।
सीएम योगी से बाबा रामदेव ने की शिष्टाचार भेंट
इस अवसर पर सीएम योगी से योगगुरु स्वामी रामदेव ने गोरखनाथ मंदिर में शिष्टाचार भेंट की। स्वामी रामदेव ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने सीएम योगी से योग, सामाजिक और राष्ट्रीय जागरण के मुद्दों पर विमर्श किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी रामदेव को अपने गुरुदेव की स्मृति में तीन खंडों में संकलित ग्रंथ ‘राष्ट्रीयता के अनन्य साधक महंत अवेद्यनाथ’ की प्रतियां भेंट की।
यह भी पढ़ें- यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा: तीसरे दिन 2 PAC जवानों समेत 10 गिरफ्तार, 8 पर FIR दर्ज
बच्चों को किया सम्मानित
जन्मोत्सव समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण बने बच्चों को खूब स्नेह दिया। उनसे खूब हंसी ठिठोली भी की। उन्हें खिलौने व चॉकलेट उपहार में दिए। इस दौरान कई मासूमों को अपनी गोद में लेकर वह काफी देर तक खिलाते रहे, प्यार-दुलार करते रहे। साथ ही उनको उपहार देकर सम्मानित भी किया।