लखनऊ: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान तीसरे दिन रविवार को 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिनमें 2 सिपाही, 7 सॉल्वर, 5 अभ्यर्थी और एक सहयोगी सिपाही शामिल हैं। इसके अलावा 185 संदिग्ध अभ्यर्थियों की पहचान की गई है। विभिन्न जिलों में गड़बड़ी मिलने पर 12 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि रविवार को 2 लाख 84 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में 3 लाख 41 हजार 120 और दूसरी पाली में 3 लाख 41 हजार 120 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक, 25 अगस्त को कुल 6 लाख 78 हजार 767 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहली पाली में 84 और दूसरी पाली में 101 संदिग्ध पाए गए, जिनकी जांच की जा रही है।
अलीगढ़ और कानपुर में 2 गिरफ्तार
अलीगढ़ में एक अभ्यर्थी विकास यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहे फिरोजाबाद निवासी रामू को गिरफ्तार किया गया। कानपुर के किदवई नगर में रामदीन के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर राजस्थान निवासी नरेंद्र और चकेरी में सतवीर के स्थान पर परीक्षा दे रहे एटा निवासी हरेन्द्र को भी गिरफ्तार किया गया।
बलरामपुर में पीएसी का सिपाही भगवान सिंह और सहयोगी गोविन्द सिंह भी धरा गया
बलरामपुर में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब अलीगढ़ पीएसी के सिपाही भगवान सिंह को गजेन्द्र सिंह के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। भगवान सिंह का सहयोग कर रहे मथुरा एसएसएफ के सिपाही गोविन्द सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
जौनपुर, आजमगढ़ और प्रतापगढ़ में सलवार धरे गए
जौनपुर के सराख्वाजा में एक अभ्यर्थी, फतेहपुर निवासी अस्मित सोनकर को नाम बदलकर दोबारा परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा, जौनपुर के लाइन बाजार में साल्वर को बैठाने की कोशिश कर रहे प्रयागराज निवासी आकाश भारती को गिरफ्तार किया गया। आजमगढ़ निवासी प्रमोद कुमार को अपनी जन्मतिथि में बदलाव करने और प्रतापगढ़ निवासी साहिल चौरसिया को साल्वर के तौर पर परीक्षा देने के आरोप में पकड़ा गया।
मैनपुरी कोमल को उसकी बहन उर्मी के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया
झांसी के नवाबाद में दो अभ्यर्थियों, बिहार के भोजपुर निवासी रोहित कुमार पाल और रोहतास निवासी अकलाख को प्रश्न पुस्तिका बदलने के दौरान गिरफ्तार किया गया। मैनपुरी में आगरा के पिनाहट निवासी कोमल को उसकी बहन उर्मी के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया और एटा में फिरोजाबाद निवासी अशोक को उसके भाई भानु प्रताप के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
सिपाही भर्ती परीक्षा का चौथा दिन 30 अगस्त को
सिपाही भर्ती परीक्षा का चौथा दिन 30 अगस्त को होगा। 23, 24 और 25 अगस्त को लगातार तीन दिन हुई परीक्षा के बाद अंतिम दिन 31 अगस्त को परीक्षा होगी। पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार, 27 अगस्त से अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा में विभिन्न जिलों में गड़बड़ी और अनियमितताओं को रोकने के लिए सख्त निगरानी और कार्रवाई की जा रही है।