लखनऊ: यूपी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जारी है। पेपर लीक होने के बाद दोबारा हो रही इस परीक्षा को लेकर सीएम योगी बहुत सख्त हैं। अभ्यर्थियों की सभी सुविधाओं का सरकार द्वारा ध्यान रखा जा रहा है। फिर चाहे वह सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को फ्री में बस सुविधा उपलब्ध करवाना हो, या फिर उनकी सुरक्षा का इंतजाम। भर्ती परीक्षा को देखते हुए प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं, यातायात व्यवस्था कहीं से भी बाधित न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को जिम्मेदारी सौंप गई है।
परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की भी गाड़ियों को तैनात किया गया है। यूपी सरकार पूरी तरीके से नकल विहीन परीक्षा को लेकर तत्पर दिख रही है। परीक्षा हाल में प्रवेश लेने से पहले अभ्यर्थियों की सघन चेकिंग की जा रही है। छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। जिसके बाद ही उन्हें प्रवेश मिल पा रहा है। पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से प्रारंभ हुई थी, जो 31 अगस्त तक चलेगी।
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर आए प्रश्न पत्र पर अभ्यर्थियों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी भी है। लेकिन इस दौरान अभ्यर्थियों को यूपी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से वह बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अलीगढ़ के नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राओं ने सीएम योगी की जमकर प्रशंसा की। अभ्यर्थियों ने कहा कि जिस तरीके से योगी सरकार ने बसों और यातायात प्रबंधन किया है, उससे उन्हें काफी आराम मिला है।
अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। जबकि पहले पेपर देने के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानी होती थी। अभ्यर्थियों ने योगी सरकार द्वारा फ्री में उपलब्ध करवाई गई बस सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि आप कहीं भी बस को रुकवा कर बैठ सकते हैं और कहीं पर भी बस से उतर सकते हैं।