जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो जाने के बाद सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, कि अनुच्छेद 370 और 35ए का कलंक मिटाने के बाद चुनाव हो रहे हैं, यह लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हर भारतीय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पर उन्होंने गंभीर सवाल उठाए हैं। बता दें, कि 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर लड़ेगी विधानसभा चुनाव, सीट बंटवारे का फॉर्मूला हुआ तय
गठबंधन पर उठाए सवाल
सीएम योगी ने कहा, है कि हाल ही में नेशनल कांफ्रेंस पार्टी में अपना मेनिफेस्टो जारी किया है। मेनिफेस्टो में कई ऐसे बिंदु हैं, जोकि भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति देश को आशंकित करते हैं। कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का यह गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है। जो हर भारतीय को चिंतित कर रहा है।
सीएम योगी ने राहुल गांधी से पूछे सवाल
योगी ने कहा, कि वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं, कि क्या कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस के जम्मू कश्मीर में फिर से अलग झंडे के की घोषणा का समर्थन करती है। क्या फिर से 370 और आर्टिकल 35ए को वापस लाकर जम्मू कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद में धकेलना चाहती है। क्या फिर से अलगाववादी ताकतों का समर्थन करती है। उन्होंने कहा, कि इस गठबंधन से कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा भी देश के सामने आया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में आतंकियों की कायराना हरकत, CRPF काफिले पर किया हमला, एक जवान बलिदान
पाकिस्तान समर्थित गिने-चुने लोगों के हाथों में सौंपने का समर्थन
उन्होंने कहा, कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंकना चाहती है। उन्होंने कहा, कि ऐसा करने से पाकिस्तान समर्थित गिने-चुने हाथों में जम्मू-कश्मीर को सौंपने का समर्थन करती है। जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की नीति, विभाजनकारी नीतियों, वहां के कथित स्वयंभू भाग्यविधाता का समर्थन करती है। उन्होंने कहा, कि नौजवानों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। सीएम ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा, अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जम्मू कश्मीर की आब-ओ-हवा बदल चुकी है। आतंकवाद और अलगाववाद का मुद्दा विलीन हो चुका है। अब वहां विकास, रोजगार और पहचान की बात हो रही है।