बिजनौर में मुस्लिम युवक दानिश ने 9 साल के हिन्दू लड़के को अन्य दूसरे हिन्दुओं के साथ काट देने की धमकी दी है। बता दें, कि नाबालिग बच्चा मुस्लिम बहुल इलाके में दानिश की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। परिजनों का कहना है, कि आरोपी लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- UP सिपाही भर्ती परीक्षा दूसरा दिन: योगी सरकार की सख्ती के चलते पहले दिन 3 लाख अभ्यर्थी हुए गायब, 61 नकलची गिरफ्तार
पिता दीपक सैनी ने लिखवाया मुकदमा
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की थानाक्षेत्र कोतवाली नगर में एक मुस्लिम युवक ने 9 साल के नाबालिग बच्चे को काटने की धमकी दी है। बच्चा मुस्लिम युवक की दुकान पर सामान खरीदने गया था। इस मामले में पीड़िता बच्चे के पिता दीपक सैनी ने पुलिस थाने में तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है, कि 23 अगस्त को उनका बेटा पास की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। इस दुकान का मालिक दानिश है। दुकानदार दानिश ने पीड़ित से कहा, तुम हिन्दू कुछ ज्यादा ही कूद रहे हो। कट कर ही बाज आओगे। आरोप है, कि इसी दौरान दानिश ने बच्चे को गंदी-गंदी गालियां भी दीं। उस समय बच्चा डर वापस आ गया और परिजनों की पूरी बात बताई।
#BijnorPolice
थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत दुकानदार द्वारा 09 वर्षीय बच्चे के साथ अभद्र व्यवहार एवं अपशब्दों का प्रयोग किये जाने पर स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी, नगर जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/7l9uJA7BPN— Bijnor Police (@bijnorpolice) August 23, 2024
सिलाई और कढ़ाई का सामान बेचता है दानिश
वहीं, मुकदमा लिखे जाने के बाद से मुस्लिम युवक का परिवार पीड़ितों पर समझौते का दबाव बना रहा है। पिता का कहना है, कि उनका परिवार मुस्लिम बहुल इलाके में रहता है। मुस्लिम युवक का परिवार का परिवार 4 बार उनसे समझौता करने का दबाव बना चुका है। उन्होंने बताया कि सिलाई और कढ़ाई का सामान बेचने वाले दानिश के पास बच्चा चेन (जिप) खरीदने गया था। काफी देर दुकान पर खड़ा रहने के बाद भी सामान न मिलने पर बच्चे ने सामान जल्दी देने को कहा। जिसको लेकर दानिश भड़क गया और उसने नाबालिग को गंदी-गंदी गालियां देते हुए सभी हिन्दुओं को काटने जैसी बातें की।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश सरकार पर मौनी महाराज का फूटा आक्रोश, बोले- ‘आतंकियों का अत्याचार असहनीय, हिंदुओं को सम्मान से जीने दो’
संगीन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
फिलहाल पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और दानिश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 302, 351 (2) और 352 के तहत मुकदमा लिखा गया है। डिप्टी एसपी सिटी ने बताया, कि मामले में जांच और अन्य जरुरी कार्रवाई की जा रही है।