असम: नागांव, असम में 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते हुए तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उसी स्थान पर हुई, जहां तीन युवकों ने बच्ची के साथ कथित रूप से गैंगरेप किया था।
नागांव के एसपी स्वप्ननील डेका के बताया, पुलिस की एक टीम ने मुख्य आरोपी को जांच के लिए उस स्थान पर ले गई थी, जहां घटना हुई थी। जांच के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और घटनास्थल के पास स्थित एक तालाब में कूद गया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें एसडीआरएफ टीम की भी मदद ली गई। तलाशी के बाद, आज सुबह तालाब से आरोपी का शव बरामद किया गया।
#WATCH | The body of the prime accused of the Dhing gang rape incident in Assam’s Nagaon district, Tafazul Islam recovered from a pond. The police had earlier arrested him in connection with the case.
“When a police team took him last night to the spot for investigation where… pic.twitter.com/ow29EJ37j7
— ANI (@ANI) August 24, 2024
बता दें, गुरुवार की रात असम के नागांव जिले में ट्यूशन से लौट रही कक्षा 8 में पढ़ रही 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची पर तीन लोगों ने हमला किया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। राहगीरों ने लड़की को बेहोशी की हालत में तालाब के पास पाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। धींग इलाके में विरोध स्वरूप दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। हालांकि, जब पुलिस उसे सीन रिक्रिएशन के ले जा रही थी तो उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी। इस मामले में अभी 2 आरोपी फरार हैं। दोनों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
इस घटना पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने इस घटना को असमिया लोगों पर हमला करार दिया था और आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने का वादा किया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस घटना ने हमारी सामूहिक अंतरात्मा को झकझोर दिया है और राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।