सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सहारनपुर में परीक्षा केंद्र पर एक नटवर लाल को पकड़ा गया है। बुलंदशहर जिले के सेदपुर का रहने वाले धीरज कुमार को पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के साथ परीक्षा में शामिल होने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया है। धीरज ने अपना नाम बदलकर “रवि” रखा था और 2002 की जन्मतिथि के आधार पर नए प्रमाणपत्र बनवाए थे। उसने बताया वह पहले 2012 में दरोगा की परीक्षा में असफल रहा था, जिसके बाद उसने अपनी जन्मतिथि बदलकर नए दस्तावेज तैयार किए।
नटवरलाल धीरज ने बताया कि उसने 2009 में हाईस्कूल, 2012 में इंटरमीडिएट और 2015 में बीए की परीक्षा पास की थी। पुलिस की नौकरी पाने में असफल होने और उम्र बढ़ने के कारण, उसने 2002 की जन्मतिथि के साथ नए प्रमाणपत्र बनवाए और 2017 में “रवि” नाम से हाईस्कूल और 2019 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। इसके बाद, वह सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सहारनपुर आ गया।
परीक्षा के दौरान जब पुलिस टीम ने दूसरी पाली की परीक्षा में बायोमेट्रिक जांच की, तो उसकी असली पहचान उजागर हो गई। पुलिस ने बायोमीट्रिक जांच की तो पता चला कि इस परीक्षार्थी का नाम रवि नहीं, धीरज है। पुलिस ने धीरज के पास से कई फर्जी आईडी भी बरामद की है। आरोपी ने सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़े की बात स्वीकार की है और पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसने कैसे दूसरे स्कूल और कॉलेज से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दी। फिलहाल, धीरज कुमार के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।