Rae Bareli News- आज दो पालियों में यूपी की पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न करवाई गई। लिखित परीक्षा में रायबरेली में पहली पारी के दौरान एक परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया। बता दें, कि आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में युवक ने इयरफोन लगा रखा था। सेंटर के निरीक्षक से इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया है। सीओ सिटी अमित कुमार सिंह व शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह युवक से पूछताछ कर रहे हैं। बता दें, कि 60244 पदों पर भर्ती परीक्षा का आज पहला दिन है।
यह भी पढ़ें- श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक का आयोजन, जन्मभूमि परिसर में निर्माण कार्य को लेकर मंथन
परीक्षा केंद्र में एयरलीड लेकर पहुंचा युवक
परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक डॉ राज किशोर श्रीवास्तव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, कि कमरा संख्या 13 में निरीक्षक सर्वेश कुमार शुक्ला की ड्यूटी लगी थी। इस दौरान उपेंद्र सिंह निवासी पूर्व ताला थाना बेला, औरैया के गले में इयरफोन देखा गया। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं, इस मामले में सीओ सिटी अमित कुमार सिंह ने बताया, कि एक युवक को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला है, कि युवक गलती से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गले में लगाकर अंदर ले गया था, जो उसके मोबाइल के साथ कनेक्ट नहीं था और उसका मोबाइल भी उसके पास नही था, बल्कि बाहर ही रखा हुआ था। तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है। सीओ सिटी के मुताबिक युवक शराब की दुकान पर सेल्समेन का काम करता है।
यह भी पढ़ें- पुरानी पेंशन की मांग कर रहे कर्मचारियों को सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, 50 हजार लोगों को मिलेगा लाभ
परीक्षा देने पहुंचा मुन्ना भाई
बता दें, कि आगरा में परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है। यह मामला पुलिस थाना शाहगंज क्षेत्र के साकेत इंटर कॉलेज का है। युवक का नाम विवेक है। जांच पड़ताल के दौरान पता चला है, कि उसने विमल कुमार के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया है और वह पहले भी इसी आधार कार्ड पर परीक्षा दे चुका है।