कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई टीम महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में पूछताछ कर रही है। इसी कड़ी में वह आज शुक्रवार को भी सीबीआई कार्यालय पूछताछ के लिए पहुंचा था। पिछले 7 दिनों में सीबीआई की टीम संदीप घोष से 88 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। गुरुवार को भी उससे 13 घंटे की पूछताछ हुई थी। CBI ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति मांगी थी। जिस पर कोर्ट ने अर्जी को स्वीकार कर लिया है।
CBI ने कोलकाता पुलिस पर लगाया मामला दबाने का आरोप
सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष व 4 अन्य डॉक्टर्स को भी कोर्ट में पेश किया। यह सभी 9 अगस्त को घटना वाले दिन ड्यूटी पर मौजूद थे। सीबीआई ने कोर्ट से इनकी ‘पॉलीग्राफ’ जांच करना की अनुमति मांगी थी। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की यह अर्जी कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। हालांकि, इसके पहले सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता पुलिस के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। सीबीआई ने कोर्ट में कहा था कि कोलकाता पुलिस ने इस घटना को दबाने का प्रयास किया। जब तक जांच सीबीआई अपने हाथों में लेती, तब तक क्राइन सीन बहुत हद तक बदल चुका था।
आरजी तक मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप-हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वह आज 23 अगस्त तक के लिए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रहेगा। सियालदह की स्पेशल कोर्ट में CBI ने उसकी पॉलीग्राफी कराने की मांग की थी। जिस पर संजय रॉय राजी हो गया है।
यह भी पढ़ें: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्याकांड: मुख्य आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, CBI जांच में हुये चौंकाने वाले खुलासा
CBI की टीम ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में अब तक 73 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। जिसके बाद सीबीआई की टीम मुख्य आरोपी संजय रॉय को न्यायिक हिरासत में लेने के लिए सियालदह कोर्ट में पेश किया था। सीबीआई टीम कोर्ट पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने वहां पहुंच कर आरोपी संजय रॉय को फांसी की सजा देने की मांग की।