कोलकाता: कोलकाता की सियालदाह कोर्ट ने ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में बड़ा आदेश सुनाते हुए मुख्य आरोपी संजय रॉय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में आज उसकी पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद CBI ने उसे सियालदाह कोर्ट में पेश किया।
बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सेमिनार में 9 अगस्त को जूनियर ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। इसके एक दिन बाद ही आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया था। गहन पूछताछ के बाद CBI ने उसे कोर्ट मे पेश किया। अब तक की जांच में ये सामने आया है कि आरोपी घटना के वक्त नशे में था। वारदात से कुछ घंटे पहले वह रेड लाइट एरिया में घूमने गया था।
CBI ने आरोपी संजय रॉय का साइको एनालिसिस करवाया, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय रॉय की मानसिकता यौन विकृत है और उसमें ‘पशुओं जैसी प्रवृत्ति’ पाई गई है। उसने टीम के सामने अपने अपराध की पूरी जानकारी दी।
साइको एनालिसिस टेस्ट के दौरान संजय रॉय ने बताया कि वह अक्सर रेड लाइट एरिया जाया करता था। जब सीबीआई ने उससे पूछा कि क्या वह वारदात के दिन भी वहां गया था, तो उसने गुमराह करने वाला जवाब दिया। उसने कबूल किया कि वारदात के दिन उसने पोर्न वीडियो देखे थे। सीबीआई की जांच में शामिल एक्सपर्ट्स अब संजय रॉय के बयानों की भी गहराई से जांच कर रहे हैं। बता दें, संजय रॉय अस्पताल में सिविल वालंटियर के रूप में तैनात था।