लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री यासर शाह के खिलाफ पेपर लीक की अफवाह फैलाने के आरोप में लखनऊ के हुसैनगंज थाने में FIR दर्ज की गई है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है। साथ ही, 11 टेलीग्राम चैनल के संचालकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है, जो पेपर लीक होने की अफवाह फैला कर अभ्यर्थियों से ठगी कर रहे थे।
राजीव कृष्णा ने बताया कि मुख्यालय के कंट्रोल रूम में लगभग 12,000 अभ्यर्थियों ने शिकायत की थी कि टेलीग्राम चैनल के माध्यम से पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है और इसे बेचने की कोशिश की जा रही है। जांच में 11 ऐसे टेलीग्राम चैनल मिले जो अभ्यर्थियों से UPI के माध्यम से पैसे वसूल रहे थे। इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री यासर शाह के एक्स हैंडल से भी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की अफवाह फैलाने का आरोप है। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है।
अभ्यर्थियों का भरोसा: ‘CM योगी की मॉनिटरिंग में इस बार नहीं होगी कोई गड़बड़ी’
#WATCH गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। गाजियाबाद के परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
(वीडियो शंभू दयाल इंटर कॉलेज के बाहर से है।) pic.twitter.com/pNy0n8SsQX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आज से दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा का पहला दिन है। इस परीक्षा में लगभग नौ लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं, जो 67 जिलों में स्थित 1174 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। सुबह 10 बजे शुरू होने वाली पहली पाली में करीब 4 लाख 81 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स, यूपी पुलिस पीएसी और भर्ती बोर्ड ने परीक्षा को सुरक्षित और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की है। सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके हैं, और उन्हें भरोसा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी मॉनिटरिंग के चलते इस बार कोई गड़बड़ी नहीं होगी। अभ्यर्थियों का कहना है कि CM योगी की निगरानी में परीक्षा का संचालन हो रहा है, इसलिए उन्हें विश्वास है कि परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष होगी।
कोई गड़बड़ी नहीं, भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई’ – DGP
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर DGP प्रशांत कुमार ने बताया, “पूरे प्रदेश में 60 लाख से ज्यादा बच्चे लगभग 10 पालियों में परीक्षा देंगे….प्रदेश के 67 जनपदों में ये परीक्षा 5 दिनों में 2-2 पालियों में संपन्न होगी। सभी जगह हमारे पुलिस के अधिकारी तैनात… pic.twitter.com/Fw2GNfCaRS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर अहम बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में लगभग 60 लाख से अधिक बच्चे 10 पालियों में परीक्षा देंगे। यह परीक्षा 67 जनपदों में 5 दिनों के दौरान 2-2 पालियों में संपन्न होगी।
प्रशांत कुमार ने कहा, “हमने पूरे प्रदेश में परीक्षा केंद्रों पर हमारे पुलिस अधिकारियों की तैनाती की है, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। जहां-जहां से भी गड़बड़ी की सूचनाएं मिल रही हैं, वहां सभी जगह एफआईआर दर्ज की गई है, और हम कठोर कार्रवाई करेंगे। अभी तक कहीं से भी प्रश्न पत्र लीक होने की कोई सूचना नहीं मिली है।”
उन्होंने आगे चेतावनी दी कि जो लोग भ्रामक खबरें फैला रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। DGP ने यह भी कहा कि इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी।