उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक दो पालियों में होगी। बता दें, कि परीक्षा केंद्रो पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें- जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होंगे सीएम योगी, 583 करोड़ रुपए की 138 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
प्लेटफॉर्म पर ही पढ़ाई करते हुए दिखाई स्टूडेंट्स
यूपी पुलिस में 60 हजार से ज्यादा कांस्टेबल के पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है। शुक्रवार 23 अगस्त से परीक्षा शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी एक दिन पहले ही संबंधित शहर में पहुंच गए। गुरुवार की रात लखनऊ समेत सभी जिलों के रेलवे स्टेशन पर पुलिस अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिली। स्टूडेंट्स को जगह नहीं मिली तो वो प्लेटफॉर्म पर ही सो गए। वहीं, कुछ स्टूडेंट्स प्लेटफॉर्म पर ही पढ़ाई करते हुए दिखाई दिए। यही हाल कानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, झांसी सहित तमाम जगह देखने को मिला। बता दें, कि आलम तो यह रहा, कि सफर के दौरान अभ्यर्थी डिब्बों से लेकर बाथरूम तक दिखाई दिए।
अतिरिक्त ट्रेनें व बसें चलाने का दावा फेल
बता दें, कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 60,244 पदों पर लिखित परीक्षा की शुरूआत आज से हो चुकी है। 75 जिलों से 48 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। वहीं, अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने का दावा किया गया था। जिससे पुलिस भर्ती के एग्जाम सेंटर तक स्टूडेंट्स आसानी से पहुंच सकें, मगर प्रशासन की तरफ से नई ट्रेन और बसें चलाने के दावे करने के बावजूद बसों और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिली। आलम यह था, कि परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए स्टूडेंट्स ट्रेन की फर्श पर लेटकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- पोस्टमार्टम हाउस में महिला के साथ रंगरलियां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, शवों की सुरक्षा पर उठे सवाल
फरवरी महीने में लीक हुआ था पेपर
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित की गई थी, मगर पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। अभ्यर्थियों की मांगों पर सरकार ने पेपर रद्द किया था। अब पुलिस भर्ती की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जा रही है। प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। 48 लाख की संख्या में परीक्षा एक साथ आयोजित कराना प्रशासन के लिए चुनौती बन रहा है। बता दें, कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे पहली पारी की परीक्षा आयोजित होगी, जबकि दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा आयोजित की जाएगी।