लखनऊ: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मथुरा में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से लेकर चौराहों पर शांति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 583 करोड़ रुपए की 138 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए सीएम योगी 25 अगस्त दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंच रहे हैं। 26 अगस्त की रात 12 बजे जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होंगे।
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 25 अगस्त को मथुरा पहुंचेंगे और ब्रजवासियों के लिए 583 करोड़ रुपए की 138 परियोजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्यास करेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से बरसाना में रोप-वे, यमुना नदी में क्रूज, पच्चजन्य पेक्षागृह, वृंदावन लक्ष्मण शहीद स्मारक पेक्षागृह, मल्टीलेवल पार्किंग, गोवर्धन तहसील भवन, बरसाना कोसी गोवर्धन मार्ग का परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ‘जबरन धर्म परिवर्तन व निकाह कराने वाले मौलाना को जमानत नहीं’, सख्त टिप्पणी के साथ हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
बता दें, कि जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु का आवागमन शुरू हो चुका है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु जन्माष्टमी मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के बेहद खास इंतजाम किए हैं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में पुलिस बल के साथ पीएसी और आरएएफ की कंपनियों की तैनाती की गई है। आने-जाने वालों की सघनता से चेकिंग की जाएगी। बीमार बुजुर्ग व्यक्ति और छोटे बच्चे दर्शन करने आने के लिए मना किया गया है।