Kannauj News- बहुचर्चित नाबालिग रेप कांड में मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव के एक रिश्तेदार के कोल्ड स्टोरेज पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। कोल्ड स्टोर में बनी 200 फीट बाउंड्रीवॉल व अवैध कमरों को धराशाई कर दिया गया है। बता दें, कि आरोपी जेल में बंद है और पीड़ित लड़की की बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुआ ही पीड़िता को आरोपी के पास लेकर गई थी।
यह भी पढ़ें- अयोध्या रेपकांड के आरोपी सपा नेता मोईन खान पर फिर गरजा बुलडोजर… अब अवैध मल्टी कॉम्प्लेक्स ध्वस्त हुआ
बता दें, कि नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में नवाब सिंह यादव के जेल जाने के बाद से प्रशासन ने उनकी और उनसे जुड़े लोगों की संपत्तियों को खंगालना शुरू कर दिया है। कार्रवाई को तेज करते हुए प्रशासन ने तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलनापुर की 450 वर्गमीटर जमीन पर बने अरविंद के कोल्ड स्टोर पर बुलडोजर चला दिया है। कोल्ड स्टोर का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बना है। इसको लेकर पूर्व में राजस्व निरीक्षक व लेखपाल ने जांच की थी। अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा नोटिस जारी करते हुए 7 दिनों का समय दिया गया था। जिसके बाद आज कार्रवाई की गई।
नवाब सिंह के भाई के साले हैं अरविंद यादव
एसडीएम अशोक कुमार ने बताया, कि कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्रीवाल सरकारी जमीन पर बनी हुई थी। 10 अगस्त को नोटिस जारी करते हुए इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा गया था। मौके पर भारी फोर्स तैनात रही। श्री बांके बिहारी कोल्ड स्टोरेज के मालिक अरविंद यादव कन्नौज रेप केस के मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव के साले हैं। अरविंद यादव पर रेप केस मामले में कोई आरोप नहीं है, लेकिन, चर्चा है कि कोल्ड स्टोरेज में नबाव सिंह और नीलू यादव की भी हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें- ‘जबरन धर्म परिवर्तन व निकाह कराने वाले मौलाना को जमानत नहीं’, सख्त टिप्पणी के साथ हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
ग्राम समाज की जमीन पर था अवैध निर्माण
नवाब सिंह के भाई के साले अरविंद यादव के अवैध निर्माण को आज जिला प्रशासन ने धराशाई कर दिया है। एसडीएम अशोक कुमार और राजस्व की टीम मौके पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। कई थानों की पुलिस फोर्स को भी मौके पर बुलाया गया था, इसके बाद बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वज करने की कार्रवाई शुरू की गई। बता दें, कि अरविंद यादव ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बाउंड्रीवाल और कई कमरे बनवा लिए थे। जिसकी शिकायत की गई थी। जांच में मामला सही पाया गया।