नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने देश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में जुटे 14 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह सभी आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश छापेमारी की जहां राज्य पुलिस के सहयोग से इन सभी 14 संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है।
दिल्ली पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि मॉड्यूल का सरगना डॉ. इश्तियाक नाम का व्यक्ति रांची में रहकर सभी को गाइड कर रहा था। इन सभी की मंशा देश के अंदर ‘खिलाफत’ की घोषणा करके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना था। हालांकि, यह सब अपनी मंशा में कामयाब हो पाते इससे पहले ही सभी खुफिया एजेंसियों की रडार पर आ गए।
यह भी पढ़ें: महिला सिपाही को 5 महीनों से करता रहा ब्लैकमेल, फोटो वायरल करने की धमकी, हजरतगंज में मुकदमा दर्ज
जानकारी यह भी मिली है कि आतंकवादी मॉड्यूल के सभी सदस्यों ने देश में अलग-अलग स्थानों पर रहते हुए हथियार चलाना सीखा। इसमें से 6 लागों को राजस्थान के भिवाड़ी में हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। वहीं यूपी और झारखंड से 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इसी मामले से जुड़ी कई छापेमारी हुई हैं। जिसमें अवैध हथियार, आतंकी गतिविधियों से जुड़ा साहित्य व गोला बारूद बरामद किया गया है।