जोधपुर: आज 21 अगस्त को कुछ दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। जिसका देशभर में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। इस दौरान भारत बंद के नाम पर जबरन लोगों की दुकानें बंद कराई जा रही हैं। इसी की एक बानगी राजस्थान के जोधपुर जिले के सोमेसर गांव में देखने को मिली है।
यहां ‘भारत बंद’ के कार्यकर्ता बाजार में लोगों से जबरन दुकान बंद करवा रहे थे। इसी दौरान पकौड़ी ठेला चालक राकेश जैन की प्रदर्शकारियों से कहासुनी हो गई। जिससे नाराज होकर प्रदर्शकारियों ने राकेश का ठेला पलट दिया। जिसके ठेले पर रखी कढ़ाई का गर्म तेल ठेला चालक राकेश के पैरों पर गिर गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
जोधपुर के सेतरावा निकटवर्ती सोमेसर गांव में भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों ने मचाया उत्पात,
जबरदस्ती बंद कराने के दौरान उत्पात मचाने वालों ने एक पकोड़े बनाने वाले पर गर्म तेल गिराकर जलाए दोनों पैर।#BharatBandh #BharatBandh2024 pic.twitter.com/cODjTNXWhP— Purnima Bohra (@bohra_vyas) August 21, 2024
घटना से आक्रोशित बाजार के सभी व्यापारी व ग्रामीण एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान सभी ने भारत बंद के नाम पर लोगों की जबरन दुकान बंद करवा रहे उपद्रवियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। सभी सभी महिलाओं ने उपद्रवियों के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर करने लगी। ग्रामीणों और व्यापारियों के विरोध को देखते हुए ‘भारत बंद’ की आड़ में उपद्रव कर रहे लोग भाग खड़े हुए।
यह भी पढ़ें: Bharat Bandh: दलित संगठनों ने क्यों किया ‘भारत बंद’ का आह्वान, कौन-कौन संगठन हैं शामिल, क्या हैं मांगे?, जानिए सब कुछ
इस घटना में बुरी तरह झुलसे ठेला चालक राकेश जैन को उपचार के लिए सोमेसर अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उचित उपचार के लिए जोधपुर जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। फिलहाल राकेश के दोनों पैर बुरी तरह झुलस चुके हैं। जिसके चलते वह खड़े हो पाने में भी असमर्थ है।