कोलकाता। पश्चिम बंगाल में महिला अपराधों को रोकने में ममता सरकार की विफलता की एक और घटना सामने आई है। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या के बाद अब आनंदपुर में एक महिला का खून से लथपथ शव मिला है। बुधवार सुबह नोनाडांगा इलाके में झाड़ियों के पास मिले इस शव से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह टहलने के लिए निकले द्वारा शव देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और महिला की पहचान करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृत महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या किसने और क्यों की। इसके लिए इलाके में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह महिला उस इलाके की निवासी नहीं थी।
कोलकाता पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा है कि आनंदपुर इलाके में अपराधियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। जिस स्थान पर यह शव मिला है, वहां अंधेरा होने के कारण अपराधी अपने कुकृत्यों को अंजाम देते हैं। इस क्षेत्र में पहले भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोग डर के साए में जी रहे हैं।
इससे पहले हुई थी इसी इलाके में एक और हत्या
आनंदपुर इलाके में अपराध की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। 26 जुलाई की रात को इसी इलाके में एक प्रमोटर, आरिफ खान, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया था। पुलिस ने आरिफ को तुरंत कोलकाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद जाकिर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि आरिफ की हत्या किसी आपसी प्रतिद्वंद्विता के चलते की गई थी। इस मामले की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि आनंदपुर में एक और महिला का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है।