बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में बस स्टैंड के पास स्थित होटल प्रीत पैलैस में एक बुर्कानशीं युवती का गला रेतकर हत्या कर दी गई है। वहीं जो युवक लड़की को होटल में लेके आया था वो फरार हो गया है। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी होटल से फरार हो गया है और उसकी पहचान बरेली निवासी मोहम्मद आलम हसनैन कुरैशी के रूप में हुई है। पुलिस की कई टीमें हत्यारे तलाश में जुटी हैं। फिलहाल लाश की पहचान अनही हो पाई है।
होटल स्टाफ की लापरवाही पर उठे सवाल
घटना के बाद होटल प्रबंधन की लापरवाही पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। होटल मालिक करनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि 18 अगस्त को आलम कुरैशी ने अपने आधार कार्ड से होटल में कमरा बुक किया था। मुस्लिम युवक के साथ एक 28 साल की युवती भी आई थी। नियमानुसार, रूम में रुकने वाले सभी लोगों की आईडी जमा कराई जानी चाहिए, लेकिन होटल स्टाफ ने इस महत्वपूर्ण नियम की अनदेखी की। युवती की कोई आईडी जमा नहीं कराई गई, जिससे पुलिस को उसकी पहचान में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़ करने वाले दबंग बदमाश यूसुफ-फिरोज गिरफ्तार, विरोध करने वालों को देते रहे धमकी
हत्या के बाद आलम ने दरवाजा बंद कर फरार हुआ
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी के अनुसार, आलम कुरैशी युवती की हत्या के बाद होटल के कमरे का दरवाजा बंद करके फरार हो गया। सोमवार को आलम कुरैशी को होटल से बाहर जाते हुए देखा गया था, लेकिन होटल स्टाफ ने उस समय कमरे की स्थिति पर ध्यान नहीं दिया। मंगलवार सुबह जब कमरे से दुर्गंध आनी शुरू हुई, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद देखा कि कमरे के अंदर युवती की खून से लथपथ लाश पड़ी थी और उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे।
होटल प्रबंधन की लापरवाही पर भी जांच जारी
पुलिस ने होटल के मैनेजर और स्टाफ से पूछताछ की है और हत्यारोपी की तलाश में कई टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में होटल प्रबंधन की लापरवाही पर भी जांच जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।