आगरा में बीच सड़क पर स्कूटी सवार युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बेखौफ बदमाश यूसुफ और फिरोज 2.5 किमी तक युवती का पीछा करते हुए उस पर अभद्र टिप्पणी करते रहे। पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
आगरा, यूपी की कानून व्यवस्था देखिए –
बीच सड़क पर स्कूटी सवार लड़की से छेड़छाड़ हुई। उसकी स्कूटी को पैर मारा गया। लड़की पर अश्लील कमेंट्स किए गए। 2 आरोपी यूसुफ और फिरोज गिरफ्तार हैं। 3 आरोपियों की तलाश जारी है। pic.twitter.com/HKYuhj6R2m
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 19, 2024
यह भी पढ़ें- Kolkata Rape-Murder Case: ममता के अपने ही बगावत पर उतरे, TMC के इन नेताओं के बयानों से बढ़ी बंगाल सरकार की टेंशन!
चलती स्कूटी में पैर मारकर युवती को गिराने की कोशिश
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बीते रविवार की शाम को यूसुफ और फिरोज ने एक स्कूटी सवार युवती का करीब ढ़ाई किमी तक पीछा किया। रास्ते भर युवती पर छींटाकशी करते हुए उसे परेशान करते रहे। इतना ही नही इन बेखौफ बदमाशों ने स्कूटी में पैर मारकर युवती को सड़क पर गिराने का भी प्रयास किया। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है।
विरोध करने पर दबंगों ने दी धमकी
पुलिस के मुताबिक, युवती स्कूटी से विक्टोरिया पार्क से बेलनगंज की ओर जा रही थी, इसी दौरान उसकी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया। मदद मांगने पर बाइक सवार तीन युवकों ने अपने पैर से स्कूटी को धक्का देकर पेट्रोल पंप तक पहुंचाया। इस बीच, बाइक पर सवार होकर 2 युवक वहां पहुंचे और चलती बाइक से ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते रहे। पुलिस का कहना है, कि युवती की मदद करने वाले युवकों ने बदमाशों का विरोध किया तो, दबंग बदमाश उन्हें धमकी देने लगे।
पैट्रोल खत्म होने के कारण युवती द्वारा मोटरसाइकल सवार व्यक्तियों से मदद मांगने पर उनके द्वारा सहायता करने व अन्य 2 मो0सा0 सवार व्यक्तियों द्वारा अभद्र टिप्पणी करने से संबंधित प्रकरण में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर,की जा रही वैधानिक कार्यवाही से संबंधित #ACP_Chatta द्वारा बाइट https://t.co/oVVL5UfEm2 pic.twitter.com/e4TKiQkR2M
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) August 19, 2024
यह भी पढ़ें- युवाओं को मुख्यमंत्री टूरिज़्म फेलोशिप कार्यक्रम के तहत पर्यटन नीति और प्रबंधन में सहयोग का मौका, 31 तक करें आवेदन
एंटी रोमिया स्क्वॉड की तरफ से लिखा गया मुकद्दमा
इतना ही नही उन मुस्लिम युवकों की हिम्मत तो देखिए ट्रैफिक पुलिस के सिपाही राजीव कुमार के टोकने पर भी फिरोज और यूसुफ उनसे भी बहस करने लगे। जिसके बाद कॉन्स्ट्रेबल ने पुलिस चौकी को सूचित किया, जहां दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। इस मामले में एंटी रोमिया स्क्वॉड की तरफ मुकदमा लिखने के बाद यूसुफ और फिरोज को जेल भेज दिया है।