बरेली: बरेली जिले के आंवला क्षेत्र में एक हिन्दू किशोरी से छेड़खानी के मामले में आरोपियों आमिर और सलीम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और में बाद जेल भेज दिया गया है। घटना संलिप्त आरोपियों के अन्य साथी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी भी तलाश में जुटी है।
जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धमकी दी
बता दें शनिवार को बरेली के आंवला क्षेत्र में एक नाबालिग दलित छात्रा के साथ छेड़खानी की गई थी। छात्रा के विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर तमंचा तान दिया और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धमकी दी। इस घटना के बाद पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। शनिवार रात को पुलिस का आमिर और सलीम से सामना हो गया, जहां दोनों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया और गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचे 315, 2 फायर खोके 315 बोर बरामद हुए
एसपी दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि दोनों आरोपियों को रविवार दोपहर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों आमिर और सलीम निशानदेही पर मोहल्ला विलायतगंज और थाना आवंला स्थित मकबरा से असलहों की बरामदगी की। उनके कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर और 2 फायर खोके 315 बोर बरामद किए गए। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी थाना आंवला में मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार दोपहर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
तमंचा दिखाकर आरोपी आमिर, अरमान, फैजान और सलीम ने की अश्लील हरकत
बरेली के आंवला रामनगर रोड पर स्थित एक गांव के निवासी और पीड़िता के भाई ने बताया कि शनिवार को उसकी नाबालिग बहन जनसेवा केंद्र से लौट रही थी। जब वह सरगम टाकिज रोड पर पैदल घर जा रही थी, तब आमिर, अरमान, फैजान और सलीम ने उसकी बहन के साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकतें कीं। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आमिर ने उसके ऊपर तमंचा तान दिया और धमकी दी। उन्होंने न केवल उसे डराने की कोशिश की बल्कि जबरन धर्म परिवर्तन कराने की भी धमकी दी। उसके बाद वो तमंचा लहराते हुए वे वहां से चले गए।
इस घटना के बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। आमिर और सलीम को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी अन्टा उर्फ अरमान, फैजान और अकबरा अभी भी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।