Lucknow News- कोलकता में जुनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और निर्मम हत्या के मामले में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने तृणमूल सरकार पर जमकर हमला बोला है। मायावती ने कहा, कि तृणमूल सरकार अपने बचाव में इसे धार्मिक व राजनैतिक रंग देने में लगी है।
यह भी पढ़ें- विरोध प्रदर्शन करने वाले 43 डॉक्टरों का ममता सरकार ने किया ट्रांसफर, BJP ने आवाज दबाने का लगाया आरोप
बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, कि बंगाल में लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर जघन्यता पर पूरा देश चिंतित व आक्रोशित है, फिर भी टीएमसी सरकार अपने बचाव में इसे धार्मिक व राजनैतिक रंग देने में लगी है। वहीं, विपक्ष भी इस मामले में कम नहीं। ऐसे में दोषियों को सख्त सजा व पीड़ित परिवार को न्याय कैसे मिले इसकी चिंता जरूरी है।
अपनी पोस्ट में लिखते हुए उन्होंने कहा, कि इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप को त्याग कर असली दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई के लिए सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आगे आना होगा। पीड़ित परिवार ने मुआवजा नहीं लेने व न्याय की बात कही है, उनकी पीड़ा व घटना को लेकर इंसाफ के तकाज़े पर सभी को गंभीर होने की जरूरत है।
इस घटना को लेकर मायावती ने कहा, कि डॉक्टरों व मेडिकल छात्रों का आन्दोलन भी अपनी जगह सही है, जिसका समर्थन भी है। लेकिन इस दौरान गरीब मरीजों के इलाज की तरफ भी जरूर ध्यान दिया जाए, तो यह उचित होगा। साथ ही, सरकार अस्पतालों व डॉक्टरों की भी सुरक्षा व सम्मान का विशेष ध्यान रखे।