नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या का मामला देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है। आज शुक्रवार को इसी प्रकरण में डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को सरकार के सामने रखा। मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। जिसके बाद सीबीआई की टीम आज शुक्रवार आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां पर घटना से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाए। साथ ही मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ भी की।
दूसरी ओर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आज शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे से कल रविवार सुबह 6:00 बजे तक हड़ताल पर है। जिसके चलते देशभर में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराई हुई हैं। हालांकि डॉक्टरों के देशव्यापी प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एक्टिव हो गया है। आज डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। जिसके बाद डॉक्टर्स की समस्या के निवारण को लेकर सरकार द्वारा एक समिति का गठन करने का आश्वासन दिया गया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : कोलकाता में हुई घटना के खिलाफ KGMU के रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी, फैकल्टी फोरम भी हुआ शामिल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सरकार द्वारा समिति बनाए जाने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन आफ रेजिडेंस डॉक्टर एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और दिल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों के रेजिडेंस डॉक्टर्स एसोसिएशन के लोग शामिल थे। सभी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से मुलाकात की और वर्क स्टेशनों पर सुविधाओं को बढ़ाने का मांग किया है। जिस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है।