मेरठ: मेरठ में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निकाली गई तिरंगा बाइक रैली में एक युवक द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है। यह घटना हापुड रोड पर स्थित गुलमर्ग सिनेमा के पास हुई। रैली में शामिल सभी लोग तिरंगा लेकर चल रहे थे, लेकिन रैली की अगुवाई करता हुआ एक युवक हाथ में फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
#उत्तर प्रदेश के #मेरठ में 15 अगस्त पर तिरंगा यात्रा के नाम पर कैसे हुड़दंगी कैसे हुड़दंग मचा रहे हैं जरा आप भी देखिए…वहीं इसी बीच यात्रा में #फिलीस्तीन झंडा भी लहराया गया..वीडियो आपके सामने है ..#meerutpolice #uppolice pic.twitter.com/3yqxzq5S96
— Vinit Tyagi(Journalist) (@tyagivinit7) August 17, 2024
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सचिन सिरोही ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। सिरोही ने आरोप लगाया कि इस घटना से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है और यह एक जानबूझकर किया गया षड्यंत्र हो सकता है जो देश में अशांति फैलाने का प्रयास है।
पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू की और पता चला कि फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाला युवक राशिद उर्फ मुन्ना है। शुक्रवार को पुलिस ने राशिद को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुष्टि की कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हुई थी। इस वीडियो में तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ लोगों द्वारा मजहबी नारे लगाते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) यूजर शिवम यादव ने शेयर किया और दावा किया कि यह घटना मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके की है।
मेरठ के कंकरखेड़ा में तिरंगा यात्रा के दौरान लगे मजहबी नारे, वीडियो वायरल#Meerut #viralvideo pic.twitter.com/t1smU1tOFC
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) August 16, 2024
ये भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर डबल डेकर बस पलटी, 18 यात्री घायल