सुल्तानपुर: सुल्तानपुर शहर के विनोबापुरी मोहल्ले में जल निगम ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की हत्या कर दी गई है। कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर उन पर हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए और उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश की और वहाँ से उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रॉड डेड घोषित कर दिया।
संतोष कुमार 2008 बैच के अधिकारी थे और विनोबापुरी में किराए के मकान में रहते थे। इस हत्या की घटना से इंजीनियर संगठन में गहरा आक्रोश है। सुबह 9:15 बजे उनका शव जिला अस्पताल लाया गया, जिससे शहर में सनसनी फैल गई।
ये भी पढ़ें : मुस्लिम पक्ष ने किया पथराव, अवंतीबाई लोधी की शोभा यात्रा निकाल रहे थे हिंदू संगठन, आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग
घटना की सूचना मिलते ही डीएम कृतिका ज्योत्सना और एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने दावा किया है कि हत्यारों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल गए हैं और पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया हत्यारा करीबी है, जो विभागीय है। उसे चिन्हित किया गया है। पुलिस ने गिरफ़्तारी के लिए 4 टीमें गठित की हैं।
एसपी सोमेन वर्मा ने आश्वासन दिया कि दोषियों तक जल्द ही पहुंचा जाएगा। मृतक अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है, और वे प्रयागराज से सुल्तानपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।