60244 पदों के उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा अब 23, 24, 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए प्रदेश के 67 जिलों के 1176 केंद्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- युवाओं को उद्यमी बनाएगी यूपी की योगी सरकार, ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना’ से करें शुरूआत
आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आज एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in के माध्यम से अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड ने पहले ही भर्ती परीक्षा को लेकर जरुरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
67 जिलों के 1176 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी
बता दें, कि फरवरी महीने में आयोजित हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसके चलते परीक्षा को रद्द करना पड़ा था। कुल 60244 कॉन्स्टेबल पदों के लिए यह सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा अब 23, 24, 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त 2024 को होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1176 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले सरकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 17 और 18 अगस्त को 150 नामी कंपनियां देंगी 70000 जॉब्स, इंटरव्यू के बाद तुरंत होगा अप्वाइंटमेंट
हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए
भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की परीक्षा संबंधी समस्याओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। आज से यह दोनों हेल्पलाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 शुरू कर दिए गए हैं। इससे पहले पेपर लीक और सॉल्वर गैंग संबंधी सूचना के लिए satarkata.police.board@gmail.com ईमेल पता जारी किया गया था।