Lucknow News- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा प्रदेश की बेटियों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। इसके लिए एक के बाद एक जिले में इसका आयोजन किया जा रहा है। यहां पर आने वाली निजी क्षेत्र की कंपनियां बेटियों को रोजगार दे रही है। 17 और 18 अगस्त आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरियां देने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- कट्टरपंथी अली मोहम्मद ने बुजुर्ग हिन्दू महिला के दांत तोड़े, बांग्लादेश जैसा हाल करने की दी धमकी, गिरफ्तार
17 और 18 अगस्त को लगेंगे मेले
हाल ही में मेरठ में बेटियों के लिए रोजगार मेला लगाने के बाद अब अंबेडकरनगर और अयोध्या में जॉब का सुनहरा मौका मिलेगा। मिशन रोजगार को रफ्तार देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की तरफ से 17 और 18 अगस्त को अंबेडकरनगर और अयोध्या में रोजगार मेला लगाया जा रहा है। मेले में 150 के करीब प्रतिष्ठित कंपनियां 70 हजार से ज्यादा नौकरियां देने जा रही हैं। रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसमें युवाओं से उनके शैक्षिक दस्तावेज लेने के बाद मौके पर इंटरव्यू कराया जाएगा। साथ ही योग्यतानुसार नौकरी दी जाएगी।
70 हजार भरे जाएंगे पद
प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया, कि 17 अगस्त को अंबेडकरनगर के देव इंद्रावती महाविद्यालय कैंपस, कटेहरी में भी रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में 21 हजार से अधिक पदों के लिए युवाओं का चयन करने के लिए 50 प्रतिष्ठित कंपनियां उपलब्ध रहेंगी। 18 अगस्त को अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें 50 हजार से अधिक पदों के सापेक्ष युवाओं का चयन करने के लिए 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां उपलब्ध रहेंगी।
यह भी पढ़ें- कट्टरपंथियों ने अरबी में इस्लामी आयतें लिखे तिरंगे को लहराया था, इलाहाबाद HC का आपराधिक कार्यवाही रद्द करने से इनकार
रोजगार में आएंगी प्रतिष्ठित कंपनियां
इस रोजगार मेले में एक्सेंचर, अडाणी, बजाज ऑटो, चैंबर ऑफ इंडियन एमएसएमई, फ्लिपकार्ट, होंडा, लावा इंटरनेशनल लि. मिंत्रा, नोकिया, केस कॉर्प, सुजुकी मोटर्स, स्विगी और टाटा मोटर्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां युवाओं को चयनित करेंगी।
मेरठ में लगा था सिर्फ बेटियों के लिए रोजगार मेला
बता दें, कि इसके पूर्व मेरठ के आरजीपीजी गर्ल्स कॉलेज प्रांगण में 16 अगस्त को लड़कियों के लिए रोजगार मेला लगाया गया था। इस मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों ने हिस्सा लिया था। 15 से 30 हजार रुपए प्रतिमाह की नौकरी ऑफर की गई थी। इसके बाद अब अंबेडकरनगर और अयोध्या में युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है।