जालौन में गुरुवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल हो गया, जबकि उसका पिता पुलिस के घेरे में आ गया। दोनों पिता-पुत्र पहले से हत्या के मामलों में वांछित थे और इन पर इनाम घोषित था। पुलिस रिकार्ड के मुताबकि अल्ला रख्कू और उसके बेटे आसिफ पर जालौन के विभिन्न पुलिस थानों में हत्या और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत में बुर्का पहनकर आए युवक ने LLB की छात्रा पर फेंका तेजाब, 36 घंटे में पुलिस ने किया आरोपी का एनकाउंटर
पशुओं की तस्करी के दौरान हुई मुठभेड़
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में उरई कोतवाली और आटा थाना क्षेत्र के बीच स्थित ग्राम सरसौकी के पास पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़ हो गई। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के मुताबिक सूचना मिली थी, कि एक लोडर गाड़ी में पशु तस्कर पशुओं की तस्करी के लिए क्षेत्र में घूम रहे हैं। इस सूचना पर आटा थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार और उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ गश्त और चेकिंग अभियान बढ़ा दिया। इस दौरान पुलिस ने लोडर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश आसिफ घायल हो गया। उसके पिता अल्ला रख्कू को जोकि 25 हजार रुपए का इनामी है, उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- CM योगी आदित्यनाथ ने बनाया नया रिकार्ड… इस मामले में अखिलेश, मुलायम, मायावती सबको पीछे छोड़ा
अल्ला रख्कू पर 18 मुकदमे दर्ज
पुलिस ने बताया, कि अल्ला रख्कू और उसके बेटे आसिफ पर जालौन के विभिन्न थानों में हत्या और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। अल्ला रख्कू के खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है, जबकि उसके पुत्र आसिफ के खिलाफ हत्या और गैंगस्टर से जुड़े 6 मामले हैं।