Ayodhya News– राममंदिर में प्रतिदिन होने वाली प्रातकाल श्रृंगार आरती का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाता है। अब जल्द ही संध्या और शयन आरती का लाइव प्रसारण भी शुरू किया जाएगा। इसके लिए जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रसार भारती से अनुबंध होने जा रहा है।
नई एजेंसी को दिया गया आरती-प्रसारण का टेंड़र
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से प्रातकाल श्रृंगार आरती का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाता रहा है। लाइव आरती के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रसार भारती से अनुबंध किया था। अब संध्या और शयन आरती का भी प्रसारण शुरू भी जल्द शुरू होने वाला है। इसके तहत अतिरिक्त रोबोट मूवेबल कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रसार भारती की तरफ से एक टेंडर के तहत नई एजेंसी का भी चयन किया जा चुका है। बता दें, कि जिस एजेंसी द्वारा श्रृंगार आरती का प्रसारण प्रतिदिन किया जा रहा है, इस बार उस एजेंसी को टेंडर नहीं दिया गया है। दूसरी एजेंसी को टेंडर दिया गया है। अब नई एजेंसी के आने से सभी तैयारियां नए सिरे से करनी होंगी। इसी के चलते संबंधित एजेंसी की तकनीकी टीम यहां पर एलएन्डटी व ट्रस्ट के साथ बैठक करने वाली है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में पकड़ा गया ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का अवैध कारोबार, STF ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
बढ़ाई जाएगी कैमरों की संख्या
ऑल इंडिया रेडियो और आकाशवाणी के सहायक निदेशक अभिनेत्री अनिल कुमार सिंह का कहना है, कि राम मंदिर में अभी एक कमरे से लाइव प्रसारण किया जा रहा है। इसको लेकर तीर्थ क्षेत्र की ओर से कैमरे की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया था। इसके लिए नए सिरे से टेंडर कराया जा चुका है। जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके चलते मार्च में एक कैमरे से प्रसारण शुरू हुआ। अब नई एजेंसी द्वारा मंदिर में तीन अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे। यह कमरे मूवेबल होंगे। साथ ही रिमोट से संचालित किए जाएंगे। कैमरे की संख्या बढ़ाई जाने के बाद संभव है, कि संध्या आरती और शयन आरती का भी सजीव प्रसारण हो सकेगा, लेकिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अभी इस पर निर्णय नहीं लिया है।