लखनऊ: देश के पूर्व प्रधानमंत्री व लोकप्रिय राजनेता रहे अटल जी की आज शुक्रवार (16 अगस्त) को पुण्यतिथि है। उनकी स्मृति में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इसी क्रम में यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लोकभवन स्थित अटलजी की प्रतिमा पर सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित यूपी सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे। इस दौरान सीएम योगी ने अटलजी के कामों और उनकी जीनव यात्रा को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है, इस अवसर पर प्रदेश की जनता की ओर से अटल जी की स्मृतियों को नमन करते हुए, हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं…देश की राजनीतिक अस्थिरता को दूर… https://t.co/DjE1SY5jwS pic.twitter.com/sLIB2aQtzk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
सीएम योगी ने कहा कि आज अटलजी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर दुनिया भर में लोग उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि भारतीय राजनीति के अजात शत्रु और सर्वमान्य चेहरे के रूप में अटल जी को याद किया जाता रहेगा। सीएम योगी ने अटलजी के राजनीति जीवन पर प्रकाश डाला। सीएम योगी ने कहा कि अटल जी ने यूपी की लोकसभा सीट बलरामपुर और लखनऊ से सांसद रहते हुए आधुनिक भारत की नींव रखी।
सीएम योगी ने अटलजी को याद करते हुए आगे कहा कि देश की राजनीतिक अस्थिरता को दूर करते वह 3 बार प्रधानमंत्री रहे। सीएम ने कहा कि आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृतियां, उनकी कविताएं, भारतीय राजनीति के लिए उनके मूल्य और सिद्धांत सदैव हमें नई प्रेरणा प्रदान करते हैं।