Lucknow News- लखनऊ में बड़े पैमाने पर ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के अवैध कारोबार का खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग व एसटीएफ की टीम ने भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान 1 करोड़, 38 लाख रुपए के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद हुए हैं। दो शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें, कि यह इंजेक्शन काफी खतरनाक हैं। इसका इस्तेमाल पशुओं के दूध निकालने सब्जियां एवं फलों को कम समय में अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है। यह इंजेक्शन आम जनमानस तथा जानवरों के लिए बहुत ही घातक होता है
लखनऊ में ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन का कारोबार चल रहा था। जिसका एफएसडीए और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर भंड़ाफोड़ करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी आशियाना इलाके से की गई है। बता दें, कि गुरुवार को एसटीएफ की विज्ञप्ति के मुताबिक, तस्कर बुधवार सुबह 11 बजे बंगला बाजार चौराहे से तेलीबाग रोड पर सिंचाई विभाग कॉलोनी के सामने स्कॉर्पियो गाड़ी से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की सप्लाई करने के लिए निकले थे। स्कॉर्पियो गाड़ी से दो बोरियों में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किया गया। पूछताछ में पारा थाना अंतर्गत मायापुरम में बने गोदाम से भारी मात्रा में अवैध रूप ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद हुए।
इस मामले में थाना आशियाना में औषधि प्रशासन सामग्री अधिनियम 1940 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार पूछताछ में तस्करों ने बताया, कि हम लोग बिहार राज्य से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पार्सल के माध्यम से मिनरल वाटर बताकर मंगाते हैं। जिसे आवश्यकता अनुसार अपने हिसाब से अलग-अलग साइज के ऐम्पूल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ एवं आसपास के जिलो में करते हैं।