15 अगस्त 1947 को देश स्वाधीन हुआ। लेकिन, उससे एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को ऐसी घटना घटी… जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। वह घटना थी, भारत का विभाजन। भारत के दो टुकड़े करने के लिए ब्रितानी हुकूमत ने लंदन से लॉर्ड रैडक्लिफ को भेजा था। रैडक्लिफ की जिम्मेदारी थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच भूमि का बंटवारा करे। भारत और पाकिस्तान के बीच भौगोलिक विभाजन हो गया। लेकिन, परिसंपत्तियों का मामला बना रहा। जिसमें करेंसी और सरकारी संसाधन शामिल थे।