बरेली के आश्रम में एक मुस्लिम लड़की ने हिन्दू धर्म अपनाया है। उसके बाद उसने ऊधमसिंह नगर के प्रेमशंकर गुप्ता के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली। युवती ने अपने कट्टरपंथी परिवार से अपनी और पति की जान को खतरा बताया है। बता दें, कि युवती इस्लाम धर्म के तीन तलाक, हलाला जैसी बुराइयों से डर गई थी।
यह भी पढ़ें- मजहब की आड़ में कंवर्जन-घुसपैठ का खेल खेलने वाले 13 हजार से ज्यादा मदरसे होंगे बंद, योगी सरकार ने लिया फैसला
कट्टरपंथी परिवार से जान का खतरा
पुलिस के मुताबिक यूपी के रुहेलखंड इलाके में मुस्लिम युवतियां लगातार हिन्दू धर्म में घर वापसी कर रही हैं। पीलीभीत के मुस्लिम परिवार में जन्म लेने वाली हिना बी खान ने स्वेच्छा से इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना कर हिना से प्रियंका बन गई है और वह बरेली के एक आश्रम में वैदिक रीति रिवाज से अपने दोस्त प्रेमशंकर गुप्ता के साथ विवाद के पवित्र बंधन में बंध गई है। उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है। युवती ने बरेली के डीएम-एसएसपी को शपथ-पत्र भेजकर बताया है, कि वह बालिग है और अपना भला-बुरा सोचने में समर्थ है।
यह भी पढ़ें- इस्लाम धर्म की कट्टर प्रथा ने एक डेढ़ महीने के मासूम की जान ले ली, नाजुक अंग से ज्यादा खून बहने से हुई मौत
तलाक-हलाला जैसी कुप्रथाओं से परेशान
युवती ने पुलिस को बताया, कि मुगल आक्रांताओं के आतंक के कारण हमारे पूर्वज इस्लाम के अनुयाई हो गए थे, लेकिन उसकी आस्था सनातन हिन्दू धर्म में है। वह शुरू से देवी-देवताओं की उपासना करती आ रही है। उसने बताया कि, इस्लाम में महिलाओं का कोई सम्मान नही है और तीन तलाक-हलाला जैसी कुप्रथाएं प्रचलित हैं। इसलिए उसने बगैर किसी जोर और दबाव के अपनी इच्छा से हिन्दू धर्म ग्रहण में घर वापसी कर ली है। युवती का कहना है, कि उसके परिवार वाले उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करा सकते हैं। उसने अपनी और ससुरालियों की सुरक्षा की गुहार पुलिस-प्रशासन से लगाई है।