विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) पर लोकभवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाजन विभीषिका का शिकार हुए लाखों लोगों को याद किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश विभाजन की त्रासदी की स्मृति में एकत्रित होकर इतिहास के उस काले अध्याय को याद कर रहा है। उन्होंने बताया कि इतिहास केवल अध्ययन का विषय नहीं है, बल्कि यह गलतियों से सीखने और गौरवशाली क्षणों से प्रेरणा प्राप्त करने का अवसर है।
कांग्रेस की सत्ता की लालसा ने इस त्रासदी को जन्म दिया – CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाजन की त्रासदी को याद करते हुए कहा कि अब इस देश में ऐसी त्रासदी को दोबारा नहीं होने देंगे। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने समय-समय पर देश की जनता को धोखा दिया, उन्हें आपस में लड़ाया, और क्षेत्रीय, भाषाई विवाद पैदा किए। हिंदुओं और सिखों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने का महापाप भी कांग्रेस ने ही किया और उन्होंने इसके लिए कभी माफी भी नहीं मांगी।
मुख्यमंत्री योगी ने जनता को कांग्रेस जैसी विभाजनकारी शक्तियों से सतर्क रहने को कहा। उन्होंने मजहबी उन्माद फैलाने वालों से भी सावधान रहने की बात कही, और कहा कि मजहबी उन्माद से देश और दुनिया को बचाना बेहद ज़रूरी है। CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे उन्माद का समाधान सिर्फ़ एकता के ज़रिए ही निकाला जा सकता है, और इसलिए अखंड भारत का नारा ही सर्वोपरि है।
कांग्रेस की सत्ता की लालसा ने इस त्रासदी को जन्म दिया – योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने विभाजन की त्रासदी को ध्यान में रखते हुए बताया कि एक ऐसा देश जो हजारों वर्षों तक एक था, जिसे विदेशी आक्रमणकारियों द्वारा गुलाम बना दिया गया, स्वतंत्रता की लड़ाई के समय भी विभाजन की त्रासदी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि कांग्रेस की सत्ता की लालसा ने इस त्रासदी को जन्म दिया।
मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया कि अगर उस समय राजनीतिक नेतृत्व ने दृढ़ता का परिचय दिया होता, तो विभाजन का दर्द शायद न सहना पड़ता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता प्राप्ति के लिए देश को दाव पर लगाया, और यही प्रक्रिया आज भी जारी है।
ये भी पढ़ें : Partition Horrors Remembrance Day; CM योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निकली विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा
‘लाखों लोग अपनी मातृभूमि छोड़ने को मजबूर हुए और यह अत्याचार अब भी जारी’
CM योगी आदित्यनाथ ने भारत की समृद्धि और विदेशी आक्रमणों का भी जिक्र किया, यह बताते हुए कि भारत 16वीं सदी तक दुनिया के अग्रणी देशों में था। उन्होंने यह भी बताया कि विभाजन के समय लाखों लोग अपनी मातृभूमि छोड़ने को मजबूर हुए और यह अत्याचार अब भी जारी है।
PM नरेंद्र मोदी ने इतिहास के इस काले अध्याय को उजागर किया – CM योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास के इस काले अध्याय को उजागर किया है और हमें उन गलतियों से सीखना चाहिए जिनकी वजह से विभाजन की त्रासदी आई। उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं की हिम्मत की सराहना की और कहा कि महर्षि अरविंद का अखंड भारत का सपना साकार होगा, लेकिन इसके लिए हमें राष्ट्र प्रथम की भावना से काम करना होगा।
CM योगी ने पड़ोसी देशों में हिंदुओं की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जाहीर की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पड़ोसी देशों, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की बिगड़ती स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में 1947 में 22% हिंदू आबादी थी, जो अब घटकर केवल 7 से 8 प्रतिशत रह गई है। यह गिरावट बताती है कि वहां के हिंदू समुदाय पर लगातार अमानवीय हिंसा हो रही है। सीएम योगी ने इस पर गंभीर चिंता जाहिर की है और इन स्थितियों को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता पर बल दिया है।