उत्तर प्रदेश सरकार ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक विशेष मौन पदयात्रा का आयोजन किया। लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा से लोकभवन तक आयोजित इस पदयात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथ में एक तख्ती पकड़ी हुई थी, जिसमें विभाजन की त्रासदी से प्रभावित लोगों की पीड़ा को व्यक्त किया गया था। लोकभवन पहुँचने पर, मुख्यमंत्री ने विभाजन विभीषिका की त्रासदी पर आधारित एक अभिलेख प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने विभाजन के दर्द और पीड़ा को स्मरण करते हुए पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक भी मौजूद थे, जिनमें पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राज्य मंत्री बलदेव सिंह, लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और राज्यसभा सांसद संजय सेठ प्रमुख थे। विभाजन के दर्द और उसकी स्मृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह मौन पदयात्रा आयोजित की गई है। CM योगी इसके बाद लोकभवन में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें ₹50 जुर्माना न भर पाने के चलते काटनी पड़ी थी 4 माह की अतिरिक्त जेल
आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी अपने-अपने क्षेत्रों में विभाजन विभीषिका दिवस के कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए आगरा और प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे। इसी तरह, भूपेंद्र सिंह चौधरी और नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा अयोध्या और आजमगढ़ में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रमों में भाग लेंगे।