देश कल 15 अगस्त 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस विशेष अवसर पर, देशभर के पुलिसकर्मियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस के 17 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा, जिसकी घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 14 अगस्त को की है। इसके साथ ही, चार पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा, जबकि 70 अन्य पुलिसकर्मियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
वहीं 17 जवानों की इस सूची में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम भी शामिल है। उन्हें राष्ट्रपति गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा। असद और गुलाम, उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और उन पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।
ये भी पढ़ें: हर घर तिरंगा यात्रा को सीएम योगी ने दिखाई हरी झण्डी, कार्यकर्ताओं को दी शुभकामनाएं
13 अप्रैल 2023 को झांसी में हुए इस एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में असद अहमद और मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान एसटीएफ को असद और गुलाम के पास से एक ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर और एक वॉल्थर पिस्टल भी बरामद हुई थी।
इस ऑपरेशन में शामिल स्पेशल टास्क फोर्स टीम के 6 सदस्य और अन्य पुलिसकर्मियों सहित कुल 17 पदाधिकारियों को राष्ट्रपति वीरता पदक दिया जाएगा। इसकी सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 14 अगस्त को जारी की है।
साथ ही सुवेन्द्र कुमार भगत, अपर महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, कल्पना सक्सेना, उप महानिरीक्षक, उत्तर प्रदेश, सुगंधा उपाध्याय, निरीक्षक, उत्तर प्रदेश, रामवीर सिंह, उप निरीक्षक, उत्तर प्रदेश को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा।
वहीं, उत्तर प्रदेश के 70 अन्य पुलिसकर्मियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन को मिला दलित संघठन का साथ, करणी सेना की चेतावनी पर कही ये बात !