ढाका: बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद से हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। उनके घरों, मंदिरों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है। इन सभी घटनाक्रमों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसके चलते बांग्लादेश की दुनिया भर में बदनामी हो रही है। इन घटनाओं का भारत और अमेरिका ने विरोध किया है। जिसके बाद बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने अपने देश के कट्टरपंथियों को दंडित करने का ऐलान किया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि सरकार अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमला करने वालों को दंडित करेगी।
मंगलवार को मोहम्मद यूनुस ने प्राचीन ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित हिंदू समुदाय से मुलाकात की। उन्होंने हिंदुओं से धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा की जाएगी। 84 वर्षीय अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में जारी हिंसा और तोड़फोड़ के बीच 8 अगस्त को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यभार संभाला था। जिसके बाद उन्होंने 13 अगस्त मंगलवार को ढाका में प्रमुख शक्तिपीठों में से एक ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं तो आश्वासन दिया कि प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों को सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने देश की दुर्दशा के लिए ‘संस्थागत पतन’ को जिम्मेदार ठहराया।
उल्लेखनीय है कि यूनुस का यह दौरा तब हुआ है, जब बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस(बीएनएचजीए) ने कहा था कि शेख हसीना सरकार का पतन होने के बाद से अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। बीएनएचजीए ने बयान जारी कर बताया था कि देश के 48 जिलों में 278 स्थानों पर हिंदुओं को हमलों और धमकियों का सामना करना पड़ा है। बीएनएचजीए ने इसे हिंदू धर्म पर हमला करार दिया था।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से जान बचाकर भागे हिंदुओं ने बार्डर पर डाला डेरा, भारत से शरण देने की लगाई गुहार
बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा कि देश में सबके लिए समान अधिकार हैं। हम सब एक ही हैं और हमारे पास एक ही अधिकार है। हमारे बीच कोई भेदभाव न करे। कृपया हमारी सहायता करें। धैर्य रखें और बाद में आकलन करें। हम क्या कर पाए और क्या नहीं? अगर हम असफल होते हैं, तो हमारी आलोचना करें।