उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में परीक्षा केंद्र पर छापा मारकर नकल करा रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें प्रधानाचार्य भी शामिल है। छापेमारी के दौरान 18 लाख 10 हजार रुपए भी बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया, कि डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) की परीक्षा में नकल की शिकायत मिली थी। नकल कराने में राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनूप कुमार सिंह व पांच सहायक अध्यापक भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें- Wakf Amendment bill 2024: JPC के अध्यक्ष नियुक्त हुए जगदंबिका पाल, जानें खास बातें…
प्रधानाचार्य व पांच सहायक अध्यापक भी शामिल
नकल माफियाओं पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें, कि जिले के 26 केंद्रों पर डीएलएड की परीक्षा चल रही है। इसमें जमकर नकल हो रही है। राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में नकल माफियाओं द्वारा नकल कराई जा रही थी। पुलिस ने इस परीक्षा केंद्र पर छापा मार कर नकल करा रहे 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया, कि पुलिस की टीम ने रानी की सराय स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल में सीओ सिटी और एसओजी की संयुक्त टीम ने दबिश दी। इससे परीक्षा केंद्र पर भगदड़ मच गई। टीम ने परीक्षा केंद्र से 12 लोगों को नकल कराते हुए गिरफ्तार किया। इनमें प्रधानाचार्य अनूप कुमार सिंह व पांच सहायक अध्यापक भी शामिल हैं। इनके पास से नकल कराने के लिए लिए गए 18.10 लाख रुपये भी बरामद हुए है।
यह भी पढ़ें- इस्लाम धर्म की कट्टर प्रथा ने एक डेढ़ महीने के मासूम की जान ले ली, नाजुक अंग से ज्यादा खून बहने से हुई मौत
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपितों में प्रधानाचार्य डॉक्टर अनूप कुमार सिंह, चंद्रशेखर राय, संतोष पटेल, संजय राय, नीरज राय, नवीन कुमार सिंह, सहायक अध्यापक अंकुर सिंह, सहायक अध्यापक अवनीश यादव, सहायक अध्यापक वीरेंद्र मौर्य, सहायक अध्यापक रामाकार सिंह, चपरासी विकास मिश्रा और चपरासी दीनदयाल यादव शामिल है।