नई दिल्ली: देश भर में बारिश का प्रकोप देखा जा रहा है। कई प्रदेश में अत्यधिक बरसात से हालात खराब हैं। जलभराव के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अभी आने वाले कुछ दिनों कर बरसात से राहत मिलने वाली नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के 22 राज्यों में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश सरकारों ने राहत एवं बचाव कार्य के इंतजाम करने भी प्रारंभ कर दिए हैं।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश,अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान,केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, तमिलनाडु, दिल्ली, मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा,पश्चिम बंगाल और सिक्किम कहीं-कहीं तेज तो कहीं-कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है। इनसे से 18 राज्यों में येलो और 4 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: शनिवार को वायनाड पहुंचेंगे PM मोदी, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा
हिमाचल में भारी बारिश के चलते 197 सड़कें टूटी
भारी बारिश के चलते देश भर में बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रहा है। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बांध टूटने से पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। वहीं, भारी बारिश के चलते राजस्थान के 7 जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं, हिमाचल में भारी बारिश के चलते 197 सड़कें टूट चुकी हैं। इन सड़कों पर यातायात सेवा बाधित है। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले सात दिनों के दौरान राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की आशंका जताई है।