अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप दोपहर 12:20 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र लॉस एंजिल्स शहर से लगभग पांच मील उत्तर-पूर्व में पासाडेना के पास स्थित था। भूकंप के झटके लाखों लोगों को महसूस हुए हैं हालांकि इस भूकंप से किसी बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है।
भूकंप का असर लॉस एंजिल्स, बेकर्सफील्ड, सैन डिएगो और जोशुआ ट्री नेशनल पार्क जैसी जगहों पर महसूस किया गया। इसके कुछ ही समय बाद 2.1 तीव्रता का एक और झटका भी आया। भूकंप के दौरान घरों में गिलास और बर्तन गिरने लगे, जिससे लोग भयभीत हो गए।
United States | An earthquake with a magnitude of 4.6 has struck the Los Angeles area, the USGS says, reports AP
— ANI (@ANI) August 12, 2024
इस हफ्ते दक्षिणी कैलिफोर्निया में यह दूसरा भूकंप था। इससे पहले 5.2 तीव्रता का भूकंप भी आया था, लेकिन दोनों ही भूकंपों में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि समुद्र में सुनामी की कोई आशंका नहीं है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है। इसके अलावा, अप्रैल में न्यू जर्सी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 4.0 थी। उस समय भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की UN ने की निंदा, अंतरिम सरकार से किया सख्ती का आग्रह