Lucknow News- उत्तर प्रदेश में ‘नशा मुक्ति’ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को तेज करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया था। अब जन-जागरूकता के माध्यम से इसको अंजाम तक पहुंचाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। इसके लिए सोमवार को परिषदीय विद्यालयों के 1.40 करोड़ छात्र- छात्राओं और शिक्षकों को नाश मुक्ति शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी मामले में 23 अगस्त को होगी सुनवाई, मानहानि से जुड़ा है मामला
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का हुआ गठन
बता दें, कि योगी सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के निर्देशन में समय-समय पर सकारात्मक कदम उठाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सभी परिषदीय विद्यालयों में ‘नशा मुक्ति’ संबंधी शपथ दिलाई गयी। इस शपथ समारोह में प्रदेश के लगभग 1.40 करोड़ बच्चों के साथ परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक और छात्र शामिल हुए। इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में नशाखोरी कम करने के लिए ‘नशा मुक्त प्रदेश, सशक्त प्रदेश’ के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं। सीएम योगी ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पहले ही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन कर लिया है।
यह भी पढ़ें- बदल गया राजभर की पार्टी सुभासपा का चुनाव चिन्ह, जानिए छड़ी के बदले क्या मिला?
छात्राओं और शिक्षकों को दिलाई गई शपथ
बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा, कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में छात्र- छात्राओं और शिक्षकों को नाश मुक्ति शपथ दिलाई गई। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही प्रयासरत हैं। उन्होंने ‘नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश’ अभियान के तहत इसकी शुरुआत पहले से ही कर दी है, जिसको लेकर प्रदेश के सभी विभाग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।