मालदा: भारत-बांग्लादेश सीमा से बांग्लादेशी तस्करों द्वारा घुसपैठ का प्रयास जारी है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में 11-12 अगस्त की रात को एक घटना सामने आई है। यहां बंगाल के मालदा जिसे की भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी तस्करों के एक समूह ने धारदार हथियार से BSF जवानों पर हमला कर दिया। जिसके बाद जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर मारा गया।
बता दें कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत 115वीं बटालियन की चांदनीचक सीमा चौकी पर बीएसएफ जवान प्रतिदिन की तरह 11-12 अगस्त की रात को गश्त कर रहे थे। तभी एक जवान ने देखा कि 5 से 6 लोग बांग्लादेश की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे है। सभी ने अपने सिर पर कुछ सामान लाद रखा है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की UN ने की निंदा, अंतरिम सरकार से किया सख्ती का आग्रह
भारतीय जवानों ने उन्हें रोका तो झाड़ियों के पीछे छिपे तस्करों के दूसरे समूह ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद भारतीय जवानों ने आत्मरक्षा में 2 राउंड फायरिंग की। जिसमें एक बांग्लादेशी घायल हो गया। जिसको घायल हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घायल तस्कर की पहचान बांग्लादेश के चपई नवाबगंज जिले के ऋषिपारा गांव निवासी अब्दुल्ला के तौर पर हुई है।