लखनऊ के हजरतगंज थाने में समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है। शिकायतकर्ता विजय भुर्जी ने आरोप लगाया है, कि सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर झूठ फैलाने का प्रयास किया गया।
यह भी पढ़ें- मौलाना की घिनौनी हरकत 70 की उम्र में 7 साल की बच्ची के साथ कर रहा था रेप की कोशिश, हंगामा होने पर हुआ फरार, FIR दर्ज
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बता दें, कि शिकायतकर्ता विजय भुर्जी ने समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है, कि सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर के झूठ फैलाने का प्रयास किया गया। जिससे भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है। इस प्रकरण के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।
यह भी पढ़ें- पूर्व डीएम, सीडीओ समेत 9 लोगों पर FIR, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है मामला, सरकारी धन का किया था बंदरबांट
वाराणसी में PM मोदी और CM योगी के वीडियो का दिया हवाला
शिकायतकर्ता के अनुसार 3 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में झूठ फैलाया गया। इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। बता दें, कि विजय भुर्जी लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र के लकड़ी मंडी मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनका आरोप है, कि सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वाराणसी का एक वीडियो अपलोड किया गया था। उस वीडियो में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर बैठे हुए हैं। उस वीडियो के जरिए यह दिखाने का प्रयास किया गया, कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।