पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में भारत ने सफलता की ओर एक और कदम आगे बढ़ाते हुए छठा मेडल हासिल कर लिया है। इस बार देश को गौरवान्वित किया है भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने, जिन्होंने मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। अमन ने प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। अमन सहरावत ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय रेसलर बन गए हैं।
हालांकि, सेमीफाइनल मैच में अमन को जापान के री हिगुची के हाथों 0-10 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को गर्व करने का मौका दिया है। भारत को पहलवान अमन सहरावत ने ओलिम्पिक खेलों के 14वें दिन कांस्य पदक दिलाया है। वह भारत के सबसे युवा ओलंपिक पदक विजेता भी बन गए हैं।
ये भी पढ़ें : Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम ने जीता कांस्य पदक, वाराणसी के हॉकी खिलाड़ी के घर पर जश्न का माहौल
इस ओलंपिक में भारत ने अब तक 6 मेडल अपने नाम किए हैं, जिसमें पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर शामिल हैं। सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद दूसरा ब्रॉन्ज शूटिंग के मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु और सरबजोत सिंह ने हासिल किया। तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में जीता। इसके बाद हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत को गर्व का क्षण दिया। अब अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज जीतकर देश को छठा मेडल दिलाया है।
PM नरेंद्र मोदी ने पहलवान अमन सहरावत को दी बधाई
More pride thanks to our wrestlers!
Congratulations to Aman Sehrawat for winning the Bronze Medal in the Men’s Freestyle 57 kg at the Paris Olympics. His dedication and perseverance are clearly evident. The entire nation celebrates this remarkable feat.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में पहलवान अमन सहरावत को 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में लिखा ‘हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और भी गर्व हुआ। पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई। उनकी लगन और दृढ़ता साफ तौर पर दिखाई देती है। पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है।’ अमन ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में भारत को पहला पदक दिलाया। उन्होंने 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के कांस्य पदक के मुकाबले में पुएर्तो रिको के डारियन तोइ क्रूज को अंकों के आधार पर 13-5 से हराया।’
भारत के सबसे युवा ओलंपिक पदक विजेता बने अमन
अमन सहरावत ने 21 साल 0 महीने और 24 दिन की उम्र में पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराकर यह उपलब्धि प्राप्त की। इस जीत के साथ ही उन्होंने पीवी सिंधु का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में 21 साल 1 महीने और 14 दिन की उम्र में रजत पदक जीता था।
BCCI ने भी अमन सहरावत को बधाई देते हुए लिखा ‘पेरिस खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान के रूप में इतिहास रचने के लिए अमन सेहरावत को बहुत-बहुत बधाई’
Here comes our 6th Medal 🇮🇳🥉
Huge congrats to Aman Sehrawat for making history as the first Indian wrestler to secure a medal at the Paris Games! On his Olympic debut, he grabs Bronze with flair.
He also becomes India’s youngest Olympic medalist.👏👏#TeamIndia |… pic.twitter.com/mCyBATs6UM
— BCCI (@BCCI) August 9, 2024