Bijnor News- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। हिंदुओं की रक्षा के लिए शिवसैनिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सैन्य कार्रवाही की मांग की है। बता दें, कि आक्रोशित शिव सैनिकों ने नारे लगाते हुए धनोरा चांदपुर रोड पर बांग्लादेश का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को पीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।
यह भी पढ़ें- Love Jihad- सिपाही चांद खां ने हिंदू छात्रा से की दरिंदगी, पहचान उजागर होने पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव
बता दें, कि शिवसेना की एक बैठक क्षेत्रीय कार्यालय ग्राम बागड़पुर में की गई। बैठक के बाद सभी शिव सैनिक बांग्लादेश के खिलाफ नारे लगाते हुए, धनोरा चांदपुर रोड पर पहुंचे और वहां पर सभी शिव सैनिकों ने बांग्लादेश का पुतला फूंका। इस दौरान शिवसैनिकों की ओर कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे, हिंसक हमलों को रूकवाने की मांग की गई। उन्होंने भारत सरकार की ओर से प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की। इससे साथ ही प्रधानमंत्री से हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा करने की मांग की गयी। प्रदर्शनकारियों ने कहा, कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। लगातार उन पर हमले हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ‘हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो’…PM मोदी ने बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के नेता मुहम्मद यूनुस को कुछ इस तरह दी बधाई
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए, शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह व पंडित नरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने बंगलादेश का पुतला फुंका। प्रदर्शन करने वालों मे कमल प्रजापती, वीरेश गुर्जर, पुलकित, शुभम कुमार, शिवराज सैनी, पुलकित चौधरी, विवेक, परविंदर कुमार, मुकेश शर्मा, अमृत आदि शिव सैनिक मौजूद रहे। बता दें, कि बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद से कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। जिसके बाद से देश भर में आक्रोश है।