Ghaziabad News- पुलिस कमिश्नरेट ने कुख्यात अपराधी शेखर चौधरी समेत 18 अपराधियों के खिलाफ़ छह माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई की है। बता दें, कि इन सभी के खिलाफ हत्या, लूट, बलवा जैसे दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- जाहिद ने नाम बदल कर 16 साल की हिंदू लड़की का बरेली से किया अपहरण, पुलिस ने किया बरामद
कुख्यात अपराधियों के खिलाफ योगी की पुलिस की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश से अपराधों को खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठा रही है। इसी सिलसिले में गाजियाबाद पुलिस ने संगीन अपराधों में लिप्त 18 अपराधियों के खिलाप कार्रवाई करते हुए सभी को जिला बदर कर दिया है। इनमें कुख्यात अपराधी शेखर चौधरी मुरादनगर के उखरालसी गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ लूट, हत्या, बलवा जैसे 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन सभी अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई संयुक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार की अदालत से की गई है। मुरादनगर निवासी शेखर चौधरी के अलावा जिन अपराधियों के खिलाफ़ जिला बदर की कार्रवाई की गई हैं, उनमें मुरादनगर निवासी एकल उर्फ शंटी है। उस पर 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला मुस्लिम कट्टरपंथी अफसर नबी गिरफ्तार, देश को बांग्लादेश बनाने की दी थी धमकी
इन अपराधियों को किया गया जिला बदर
इसके अलावा जिन अन्य अपराधियों को जिला बदर किया गया है। आदेश में कहा गया है, कि अगले छह महीने तक यह लोग जिले की सीमा में नहीं घुस सकेंगे। यदि दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
1- हिंडन विहार साहिबाबाद निवासी शहजाद उर्फ सोनी,
2- आकाश विहार मसूरी निवासी सद्दाम
3- आकाश विहार मसूरी निवासी शान मोहम्मद
4- मुरादनगर निवासी विशाल
5- जमालपुर अशोक विहार लोनी निवासी वसीम
6- डासना देहात मसूरी निवासी राहुल
7- शहीद नगर निवासी इरशाद
8- करेहड़ा साहिबाबाद निवासी शिवकुमार
9- इरशाद गार्डन टीला मोड़ निवासी नईम
10- नंद ग्राम निवासी विकास शर्मा
11- आकाश विहार मसूरी निवासी गुलजार
12- लकलछीना भोजपुर निवासी अकलीम
13- कड़कड़ मॉडल निवासी तरुण राठौर
14- क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी सोनू
15- इरशाद गार्डन टीला मोड़ निवासी सलीम
16- मोदी नगर डेडा निवासी आदेश
17- नंद ग्राम निवासी अक्षय
18- शहीद नगर निवासी इरफान