भारत को बांग्लादेश बनाने की धमकी देने वाले कट्टरपंथी अफसर नबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, कि इसने जिहादी मानसिकता दिखाते हुए सोशल मीडिया पर जहरीली पोस्ट में लिखा था, कि श्रीलंका-बांग्लादेश के बाद अब नंबर भारत का है। जिसके बाद आक्रोशित हिंदू संगठनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।
यह भी पढ़ें- कट्टरपंथी हसीन ने की अपनी ही बहन की हत्या, हिंदू लड़के से करती थी प्यार, हत्यारा गिरफ्तार
Bareilly Crime News- भारत के खिलाफ नफरत उगलने वाले मुस्लिम कट्टरपंथी अफसर नबी को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने भारत को बांग्लादेश बनाने की धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि, श्रीलंका-बांग्लादेश के बाद अब नंबर भारत का है। ये जहरीला पोस्ट सामने आते ही हिन्दू संगठन आक्रोशित हो गए और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। विरोध बढ़ने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कट्टरपंथी को सलाखों के पीछे भेज दिया है। भड़काऊ पोस्ट वायरल करने के मामले में उसके खिलाफ संगीन धाराएं लगाई गई हैं। बता दें, कि इस्लामिक कट्टरपंथी अफसर नबी बरेली में सिरौली टाउन का रहने वाला है। कस्बे में वह पैथोलॉजी लैब संचालित करता है।
भारत विरोधी पोस्ट के बाद हिंदूओं में आक्रोश
पुलिस के मुताबिक बांग्लादेश के बिगड़े हालात और वहां पर हिन्दू विरोधी हिंसा को लेकर बरेली का कट्टरपंथी अफसर नबी खुश था और सोशल मीडिया पर जहरीले पोस्ट डालकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा था। उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद अगला नंबर भारत का होने की बात लिखी थी। सोशल मीडिया पर अफसर नबी की करतूत हिन्दू संगठनों को पता लगी तो रोष व्याप्त हो गया।
यह भी पढ़ें- मदरसे में छात्रा के साथ हैवानियत, नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद रेप की कोशिश, मौलवी शाहनवाज और बेटा हसन फरार
जिहादी मानसिकता वाले की लैब सील
हिन्दू जागरण मंच युवा अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। बरेली पुलिस जब तक हरकत में आती, कट्टरपंथी अफसर नबी सिरौली कस्बे में संचालित अपनी पैथो लैब पर ताले डालकर भूमिगत हो गया था। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बरेली की टीमें अफसर नबी की तलाश में जुट गईं। गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है, कि आपत्तिजनक पोस्ट वायरल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लैब संचालक अफसर नबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हिन्दू संगठनों ने कट्टरपंथी अफसर की पैथो डिग्री और उसकी लैब की वैधता की जांच कराने की मांग भी बरेली प्रशासन से उठाई थी। प्रशासन ने जांच के बाद अफसर नबी की लैब भी सील कर दी है।