नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के वायनाड में भू स्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। सूत्रों ने अनुसार पीएम 10 अगस्त की दोपहर वायनाड के कलपेट्टा पहुंचेंगे। यहां वह से वह भू स्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि पीएम के साथ केरल के सीएम पिनराई विजयन भी मौजूद रहेंगे।
सीएम पिनरई विजयन ने की केंद्र की तारीफ
केरल के सीएम पिनरई विजयन ने तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायनाड का दौरा करने वाले है। पीएम का दौरा इस बीच हो रहा है, जब प्रदेश सरकार ने वायनाड भूस्खलन को ‘राष्ट्रीय आपदा’ मानने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भूस्खलन मामले की जांच करने के लिए 9 सदस्यीय टीम का गठन किया है। विजयन ने आगे कहा कि केंद्र से पुनर्वास पैकेज मिलने की उम्मीद है। सीएम पिनरई विजयन ने ने कहा कि हमें केंद्र सरकार पूरी मदद और सहयोग मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘केरल में भूस्खलन को लेकर केंद्र ने पहले ही चेताया था’, राज्यसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह
300 से अधिक लोगों की हुई मौत
उल्लेखनीय है कि वायनाड में भू स्खलन के चलते 138 लोग लापता हो हैं। वहीं, 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यह घटना बीती 30 जुलाई को वायनाड के मुंडक्कई और चूरलमाला में हुई थी। जिसके बाद वहां NDRF और SDRF सहित कई सुरक्षा बलों के 1,026 जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही 500 से स्वयंसेवकों की टीम लगातार पीड़ितों की मदद कर रही है।
लोगों कर रहे मदद
वायनाड में भूस्खलन से पीड़ित और मृतकों के परिजनों के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने पहले ही मुआवजा की घोषणा कर दी है। वहीं, स्थानीय लोग, राजनेता, व्यवसायी अपने-अपने स्तर से लोगों की मदद कर रहे हैं।