Kanpur News- कानपुर में जमीन से जुड़े मामले में एकपक्षीय कार्रवाई करने वाले 8 पुलिस वालों को निलंबित करने के बाद सभी को जेल भेजा गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर घाटमपुर और एडिशनल इंस्पेक्टर के खिलाफ भी जांच की जा रही है। बता दें, कि इन सभी पर रिश्वत लेने का आरोप है।
यह भी पढ़ें- काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस ट्रेन चलवाएगी योगी सरकार, वीरों व शहीदों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित
ये है आरोप
यूपी के कानपुर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पतरा निवासी राम लखन तिवारी का कहना है, कि रायपुर रोड पर स्थित प्लॉट पर 24 जुलाई को ओम प्रकाश यादव निर्माण कार्य करा रहे थे। सूचना मिलने पर वो अपनी जमीन पर पहुंचे। वहां पर कई लोग लाठी-डंडे लेकर वहां पर तैनात थे। इस दौरान उसके साथ गाली-गलौज की गई। धमकी दी गई। कहा गया, कि अगर प्लाट चाहिए तो 10 लाख रुपए दो, नहीं तो जमीन को भूल जाओ। इस पूरे मामले की शिकायत पतारा पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई।
आरोपों की जांच के बिना दूसरे पक्ष के लोगों को भेजा जेल
इस मामले में घाटमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपों की जांच के बिना ही ओमप्रकाश यादव, अजीत, सतीश, राहुल सिंह, पवन, निखिल कुशवाह, परशुराम, संजीव कुशवाहा को गिरफ्तार कर अवैध वसूली की धाराओं में जेल भेज दिया। जिसके बाद जेल भेजे गए पक्ष ने डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार से मिलकर उन्हें इस मामले की जानकारी दी। आरोप लगाया, कि पुलिस ने पहले उनसे 10 हजार लिए और फिर दूसरे पक्ष से 70 हजार वसूले।
यह भी पढ़ें- भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान, 14 को मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस
8 पुलिस कर्मियों को भेजा गया जेल
मामले की जांच एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को सौंपी गई। जांच में पता चला, कि दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद है। पुलिस ने इस मामले में अवैध वसूली की धारा लगाई। वरिष्ठ अधिकारियों को गलत सूचना दी। पुलिसकर्मियों के पास अवैध वसूली से जुड़े कोई साक्ष्य नहीं थे। बावजूद इसके उन्होंने आठ लोगों को जेल भेज दिया। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया, कि मामले में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही एडिशनल इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं।
इनकी हो रही जांच
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया, 4 सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल शामिल हैं। चौकी इंचार्ज पतारा एसआई जयवीर सिंह, पतारा बीट इंचार्ज संकित तौगड, एसआई आशीष चौधरी, एसआई शिवशरण शर्मा, हेड कांस्टेबल प्रथम सिंह, सिपाही जितेंद्र, कुबेर सिंह और पंकज सिंह को निलंबित किया गया है। इंस्पेक्टर घाटमपुर प्रदीप सिंह और एडिशनल इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।